मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में आयोजित शिविर में हुई आंखों की जांच
Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब भिवाड़ी और लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी की ओर से जगदंबा आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने किया।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के.साजू ने बताया कि दो दिन तक आयोजित किए गए शिविर 2 में ना केवल मुफ्त में आँखो की जाँच की गई बल्कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन की भी यहां सुविधा थी। शिविर में डॉक्टर्स ने आंखों की सही तरीके से देखभाल करने के बारे में बताया। शिविर में ना केवल विद्यालय बल्कि बाहर से आए अनेक लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाकर लाभ उठाया। इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य,जगदंबा अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी और विद्यालय की उप हेडमिस्ट्रेस नंदनी पॉल आदि उपस्थित थे।