जयपुर में सँभाग स्तरीय क्लस्टर विकास कार्यक्रम में शामिल हुए KKIA पदाधिकारी
भिवाड़ी। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA) के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उद्योग आयुक्त कार्यालय उद्योग भवन जयपुर में सँभाग स्तरीय क्लस्टर विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र पारख ( आईएएस) व जिला उद्योग अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्योगों के लिए विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा व उम्मेद सिंह ने अधिकारियों से चर्चा कर उद्योगों के हित में योजनाओं को लागू करने की मांग की। इस मौके पर चो. उमेद सिंह , आनंद अग्रवाल व भिवाड़ी जिला उद्योग केंद्र से सरजीत खोरियाँ ने हिस्सा लिया।

