चौपानकी में फैक्ट्री से चोरी हुए माल को खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी हुए माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस चोरी करने के आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अभी तक चोरी हुए माल को बरामद नहीं कर सकी है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल मेटालिक्स प्रा. लि. में एल्युमिनियम की सिल्लियां चोरी करने के मामले में पवन कुमार, मनीष उर्फ बुद्दी, परविंदर उर्फ दुर्जन व विनोद को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद सोमवार को चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के चामरोदा निवासी जमील मेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी हुए माल को बरामद करने का प्रयास कर रही है।