तावडू में मिला होंडा लॉजिस्टिक के ड्राईवर का शव, ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर की मुआवजे की मांग, देर शाम दोनों पक्षों में मुआवजे को लेकर बनी सहमति
Bhiwadi. खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र ( Khushkheda Industrial Area) में स्थित होंडा लॉजिस्टिक ( Honda Logistics) के चालक की तावडू थाना (Tawadu Police Station) क्षेत्र में हत्या करने के बाद हत्यारे वाहन लूट कर भाग गए। मृतक की शिनाख्त भिवाड़ी पुलिस जिले के किशनगढ़बॉस थाना के देवता गांव निवासी देवेंद्र के रूप में हुई। तावड़ू थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर होंडा लॉजिस्टिक फैक्ट्री के सामने रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। शनिवार देर शाम को फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों की मांग मान ली। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए।
जानकारी के मुताबिक किशनगढ़बॉस थाना के देवता गांव हाल बूढ़ीबावल निवासी देवेंद्र होंडा लॉजिस्टिक फैक्ट्री में ड्राईवर थे औऱ स्टाफ को लाने-ले जाने का काम करते थे। दविंदर गुरुवार की शाम स्टाफ को लेकर मानेसर गए थे लेकिन रात तक वापस नहीं आए। परिजनों ने फोन किया लेकिन मोबाईल स्विच ऑफ मिला। देवेंद्र के परिजनों ने तलाश किया और नहीं मिलने पर मानेसर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दिया। इस दौरान तावड़ू पुलिस से जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों ने देवेंद्र की हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया है तथा गाड़ी लूट ले गए। तावडू थाना पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शनिवार को शव को लेकर ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक के परिजनों व होंडा कंपनी के अधिकारियों की कई दौर की बातचीत हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला। सूचना मिलने के बाद खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (KKIA) के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने फैक्ट्री प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच मध्यस्थता कर समझौता करवाया। होंडा लॉजिस्टिक प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये नगदी व 7 लाख 50 हजार रूपए का ईंसोरेंस देने का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक के परिजन शव को गांव चले गए। KKIA अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि आर्थिक सहायता के अलावा ईएसआई व पीएफ के परिलाभ भी मृतक के परिजनों को मिलेंगे। इस अवसर पर तिजारा एसडीएम महेन्द्र सिंह यादव, टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव, बूरहेड़ा सरपंच उदमी पोसवाल, तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह, टपूकड़ा थानाधिकारी राजकुमार, खुशखेड़ा थानाधिकारी राजेश यादव आदि पूलिस जाब्ता मौजूद था।