बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने ऋण वसूली अभियान “शंखनाद’ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों का किया सम्मान
Bhiwadi. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से शुक्रवार को एक होटल में ऋण वसूली अभियान “शंखनाद” में अलवर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 35 शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि बैंक अध्यक्ष यादव एस. ठाकुर, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक विमल चंद जैन व क्षेत्रीय प्रबन्धक रोहित जिनीवाल ने शाखा प्रबन्धकों को समृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। बैंक अध्यक्ष ने समारोह में बैंक में लागू होने वाली नयी तकनीक व डिजिटाइज़ेशन को ग्राहकोन्मुखी बनाने के लिए बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान बैंक द्वारा वितरित किए जा रहे खुदरा ऋण उत्पाद जैसे आवास ऋण, वाहन ऋण, गोल्ड लोन वितरण आदि ऋण योजनाओं के ऋण प्रस्तावों का ग्राहकों की सुविधा हेतु शीघ्र स्वीकृति/वितरण किए जाने पर ज़ोर दिया गया। समारोह में भिवाडी मेनूफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान, जाने माने उद्योगपति व श्याम कृपा स्टील के डायरेक्टर राजवीर दायमा, पार्षद अमित नाहटा तथा कमलजीत सिंह भुर्जी भी उपस्थित थे। मुख्य प्रबन्धक विजय नारायण शर्मा व मुख्य प्रबन्धक सुरेश चंद गुप्ता ने धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा व आशीष मीणा ने किया।