पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में एमपीएस के विद्यार्थियों ने जीता खिताब
भिवाड़ी। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एमपीएस के प्रिंसिपल पी. के. साजू ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय भिवाड़ी की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में एमपीएस की स्निग्धा घोष और दिव्यानिधि चतुर्वेदी को प्रथम, रजत तंवर को द्वितीय और रजत बहुगुणा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा से निरंतर आगे बढ़ते हुए अपना और विद्यालय का नाम रोशन करना है। चटर्जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।