चौपानकी पुलिस ने यूनिवर्सल मेटालिक्स फैक्ट्री से एल्युमिनियम एंगट चोरी करने के आरोपी पवन, मनीष, परविंदर व विनोद को किया गिरफ्तार
Bhiwadi. चौपानकी थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल मेटालिक्स फैक्ट्री से एल्युमिनियम की एंगट चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त टेंपो जब्त किया है। चौपानकी पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव निवासी अरविंद जिंदल ने रिपोर्ट दर्ज थी कि उसकी फैक्ट्री यूनिवर्सल मेटालिक्स में एल्युमिनियम की सिल्लियां बनाने का काम किया जाता है,।जिसमें पिछले दस-बारह दिन से स्क्रैप व सिल्लियां चोरी हो रही थीं। शक होने पर जब उन्होंने कैमरे चेक किया तो पता चला कि दो-तीन लड़के दीवार फांदकर आते और सिल्ली व स्क्रैप चोरी कर ले जाते थे। गत 15 जनवरी की रात तकरीबन दो बजे तीन लड़के दीवार फांदकर आए औऱ सिल्ली चोरी करने का प्रयास किया, जिन्हें कर्मचारियों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह दीवार फांदकर भाग गए। जब उन्होंने कंपनी के स्टॉक को चेक किया तो सिल्लियां व स्क्रैप गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर चोरों को चिन्हित किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को यूपी के फतेहपुर हॉल चौपानकी निवासी पवन कुमार, चौपानकी के बीकेटी गोदाम के पास रहने वाले मनीष उर्फ बुद्दी, किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के लंगड़बॉस निवासी परविंदर उर्फ दुर्जन व हरियाणा के नूंह जिले के बाई निवासी विनोद को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त टेम्पो जब्त किया। पुलिस के मुताबिक वारदात का सूत्रधार आरोपी परविंदर उर्फ दुर्जन है, जो दूसरे राज्यों के लड़कों को अपने साथ रखकर इनसे सूनी दुकानों व फैक्ट्रियों में चोरी करवाता है और चोरी के माल को खुद के टेम्पो में रखकर कबाड़ियों को सस्ते दाम में बेच देता है। इसके बाद चोरी करने वाले लड़कों को 1000-1500 देकर कबाड़ी से सारा रुपया खुद ले लेता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए माल के बरामदगी का प्रयास कर रही है तथा अन्य वारदात खुलने की संभावना है।