भिवाड़ी में नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को बताया सड़क सुरक्षा सप्ताह का महत्व, कल होगा समापन
भिवाड़ी। परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे ’32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह” के तहत अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरुक किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कल होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को यूसीएसकेएम पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परिवहन इंस्पेक्टर दीपक एवं वेद प्रकाश ने किया। इस अवसर पर सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग में पंजीकृत ‘चित्र लिपि’ संस्था, अलवर के अनिल सैनी के निर्देशन में मनोज यादव, सुरेश योगी, राज मेहरा एवं पप्पू आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि बस के रुकने का पूरी तरह इंतजार करें एवं बस में चढ़ने के लिए भागे नहीं। बस में यात्रा करते समय चालक से बात न करें या चालक का ध्यान भटकाने वाली किसी भी प्रकार की शरारत न करें। बस खराब होने पर चालक और परिचालक के निर्देशों का पालन करें तथा बस की खिड़की से शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें। चालक की लापरवाही से बस चलाने पर स्कूल प्रशासन एवं अपने माता-पिता को सूचित करें । इसके साथ ही साथ निजी वाहन से आने वाले बच्चों के लिए भी निर्देश दिए गए कि साइकिल पर एक ही व्यक्ति सवार हो । सड़क में झुंड में चलने के बजाय एक के पीछे एक लाइन में चलें। साइकिल के आगे – पीछे रिफ्लेक्टर लगे होने चाहिए। साइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा हेडफोन लगाकर साइकिल न चलाएं । मुड़ते समय सावधानी रखें । मुड़ने से पहले ट्रैफिक का आंकलन करें व उचित दिशा में जाने का इशारा दें जबकि दो पहिया वाहन से स्कूल आने – जाने वाले विद्यार्थियों को बताया गया कि बिना लाइसेंस एवं निर्धारित उम्र से कम उम्र में वाहन चलाना कानून अपराध है तथा दोपहिया वाहनों पर आगे व पीछे बैठने वाली सवारियों के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट का उपयोग करें एवं यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन संबंधी जरूरी दस्तावेज जैसे चालक लाइसेंस एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र ,प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा इंश्योरेंस सदैव अपने पास रखें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं हेडफोन का इस्तेमाल न करें । वाहन निर्धारित गति में ही चलाएं तथा यातायात संकेतों का सदैव पालन करें । इस अवसर पर राज मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक लाखन सिंह राठौर एवं विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे।