जगदंबा अस्पताल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत की टोलकर्मियों व ट्रक चालकों की नेत्र जांच, शिविर में 126 लोग हुए लाभान्वित
भिवाड़ी। जगदंबा अस्पताल की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान खिजुरिवास टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों व वाहन चालकों की नेत्र जांच की गई। जगदंबा अस्पताल के डायरेक्टर शिवोम कोहली ने बताया कि राजस्थान में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोमवार को खिजुरिवास टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों व वाहन चालकों की नेत्र जांच कर परामर्श दिया गया। चालकों को बताया गया कि किस तरह आंखों की देखभाल करनी है और क्या-क्या सावधानी बरतने की जरुरत है। कोहली ने बताया कि जल्द ही यहां पर फिर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जगदंबा अस्पताल के सुमित कुमार, जीवा सिद्दीकी व दशरथ कुमार आदि ने सेवाएं दी।
