
फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में सहयोग करने पर जताया मीडियाकर्मियों का आभार
Bhiwadi. प्रेसिडेंसी स्कूल भिवाड़ी के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट की कवरेज करने वाले मीडियाकर्मियों का आभार जताया है। कोच विक्रम सिंह ने बताया कि सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन करना ना सिर्फ भिवाड़ी बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए गर्व का विषय है। इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से खेलों के विकास में मदद मिलती है तथा उभरते हुए खिलाड़ियों को काफी सीखने का मौका मिलता है। फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच की शानदार कवरेज आमजन तक पहुंचा कर मीडिया ने खेल भावना का परिचय दिया है। इसके लिए सभी मीडियाकर्मी बधाई के पात्र हैं और उम्मीद है कि भविष्य में भी मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा।