नाहटा फाउंडेशन व मारवाड़ी समाज ने भीषण सर्दी से बचाव के लिए अलवर व दौसा जिलों में जरुरतमंदों को बांटे स्वेटर व कंबल
भिवाड़ी। नाहटा फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) ( Nahta Foundation) और मारवाड़ी समाज फाउंडेशन ट्रस्ट ने शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अलवर व दौसा जिलों में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल देकर पुनीत कार्य किया। कंबल व स्वेटर मिलने से कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोगों को काफी राहत मिली है। भिवाड़ी नगर परिषद के पार्षद व नाहटा फाउंडेशन के ट्रस्टी अमित नाहटा ( MCB Counselor Amit Nahta) ने बताया कि नाहटा फाउंडेशन की तरफ से कंबल बांटने के पुनीत कार्य में राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा ( Dr Kirodi Lal Meena) भी सहभागी बने और उन्होंने नेक काम करने के लिए नाहटा फाउंडेशन व मारवाड़ी समाज को शुभकामनाएं दी। पार्षद अमित नाहटा ने बताया कि तीन टीमों का गठन कर दौसा जिले के बढ़ा बुजुर्ग, खेरला बुजुर्ग, खोरा बुजुर्ग, खोरामूला ,गोंडीमीणा, कुर्तकपुर, नौगांव, मीखल, तहसील,महवा तहसील के अलावा भिवाड़ी और अलवर में जरूरतमंद लोगों व गरीबों को एक हजार कंबल व पांच सौ कंबल बांटे गए। कंबल व स्वेटर बांटने वालों में श्री श्याम कृपा स्टील के डायरेक्टर राजवीर दायमा, पार्षद अमित नाहाटा, रितीभा नाहाटा, के के श्रीवास्तव, सुरेंद्र रावत, संजय शर्मा, राकेश देहरू,आर सी वर्मा, विजय चतुर्वेदी,अजय श्रीवास्तव और महिलाओं की टीम से अंजू जैन,सरिता श्रीवास्तव, दीपा गुप्ता, सौम्य श्री और निवान नाहटा शामिल थे।
