
भिवाड़ी में रखरखाव के कारण कल पांच घण्टे बंद रहेगी बिजली
Bhiwadi. जयपुर डिस्कॉम ( Jaipur Discom) की ओर से विद्युत लाईनों के रखरखाव के लिए रविवार को पांच घण्टे बिजली बंद रहेगी। जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कालूराम शर्मा ( AEN Kaluram Sharma) ने बताया कि भिवाड़ी के 220 केवी व 132 केवी जीएसएस तथा 132 केवी बीएमआरटी के यार्ड में रखरखाव के कारण यहां से निकलने वाले समस्त 132 केवी, 33 केवी व 11 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद चार बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

