बहरोड़ अस्पताल में गैंगेस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला पुलिस ( Bhiwadi District Police) ने बहरोड़ जिला अस्पताल में गैंगेस्टर विक्रम उर्फ़ लादेन पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी जिला एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गत पांच जनवरी को रिमांड पर चल रहे गैंगेस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन ( Gangster Vikram else Laden) के मेडिकल करवाने पुलिस बहरोड़ जिला अस्पताल लेकर गई थी। इस दौरान बदमाशों ने जसराम गुर्जर की मौत का बदला लेने के लिए विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग किया था लेकिन लादेन बाल-बाल बच गया और गोली लगने से ईलाज कराने आई दो महिलाएं जख्मी हो गई थीं। बहरोड़ पुलिस ने मौके से एक बदमाश सचिन उर्फ रोमी मीणा को पकड़ लिया लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे।
बदमाशों को काबू करने में सफल रही पुलिस
बहरोड़ अस्पताल में फायरिंग करने के मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने के लिए नीमराना एएसपी जगराम मीणा के निर्देशन व बहरोड़ डीएसपी आनंद राव के नेतृत्व में गठित टीम ने जगह-जगह दबिश देकर मुल्जिमों की तलाश शुरु किया और शुक्रवार को बहरोड़ थाना क्षेत्र के जैनपुरबास निवासी रामफल उर्फ रजत (25) पुत्र रामसिंह गुर्जर व प्रकाश (22) पुत्र मातादीन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
Tag# Bhiwadi District Police
#Baharod District Hospital
# Gangster Vikram Gurjar Else Laden