एसआरएफ फैक्ट्री से स्टील स्क्रैप चोरी करने का आरोपी ईमरान गिरफ्तार
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस (Chopanki Police station) ने झिवाना स्थित एसआरएफ फैक्ट्री ( SRF Factory) से स्क्रैप चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि एसआरएफ फैक्ट्री के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत गुरुवार को सिक्योरिटी गार्ड नीरज ने सूचना दिया कि उनकी कंपनी का कर्मचारी बनबन थाना भिवाड़ी फेज थर्ड निवासी इमरान व दो अन्य लड़के दीवार कूदकर अंदर घुसे और स्टील का स्क्रैप चोरी कर बाईक लेकर भाग गए। कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने पीछा किया लेकिन चोरी करने वाले युवक झिवाना की तरफ भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी इमरान को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

