बिजली कटौती से उद्योग प्रभावित, KKIA अध्यक्ष प्रदीप दायमा के नेतृत्व में उद्यमियों ने बिजली कटौती वापस लेने के लिए डिस्कॉम एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन
खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA) अध्यक्ष प्रदीप दायमा के नेतृत्व में उद्यमियों ने जयपुर डिस्कॉम के एईएन कालूराम शर्मा को एमडी अजीत सक्सेना के नाम का ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उम्मेद सिंह, आनंद अग्रवाल, नरेंद्र शेखावत, विक्रम सिंह, देवेंद्र व संदीप यादव आदि शामिल थे। KKIA अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि डिस्कॉम ने शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक डिमांड का 25 फीसदी बिजली उपभोग करने का आदेश दिया है, जिससे उद्योगों में एक ही शिफ्ट में उत्पादन हो रहा है लेकिन कर्मचारियों व श्रमिकों को बैठकर वेतन देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार एमएसएमई (MSME) उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए आकर्षित कर रही है लेकिन पहले से चल रहे उद्योगों पर बिजली कटौती करके ताला लगवाया जा रहा है। इसलिए उद्योगों व उसमें काम करने वाले श्रमिकों के हितों ने बिजली कटौती तत्काल वापस लेकर उद्यमियों को राहत दिलाई जाए। दायमा ने कहा कि अगर डिस्कॉम ने बिजली कटौती वापस नहीं लिया तो भिवाड़ी की विभिन सन्थाओ को साथ लेकर इसका विरोध किया जाएगा।