सीबीएसई फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल में एमिनिटी को 2-0 से हराकर जालंधर ने जीता खिताब
भिवाड़ी। बाबा बाघ सिंह स्कूल जालंधर की टीम ने एमिनिटी स्कूल उत्तराखंड को हराकर सीबीएसई अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल व पीवीज केरल की टीम का सफर सेमीफाइनल तक रहा। फाईनल में सेंटर रैफरी प्रवीण अरोड़ा व असिस्टेंट रैफरी प्रतीक सिंह, आशीष कुमार व धीरज शेखावत थे।
प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में आयोजित सीबीएसई अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल गुरुवार को खेला गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन पहले हाफ में हरसिमरन ने गोल करके जालंधर की टीम को 1-0 की बढ़त दिला दिया जबकि दूसरे हाफ में जसवंत सिंह ने गोल करके 2-0 की बढ़त दिला दिया। एमिनिटी की टीम फाईनल में कोई गोल नहीं कर सकी और जालंधर ने 2-0 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। सीबीएसई आब्जर्वर डॉ अजीत नागर ने विजेता, उपविजेता, तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पी के साजू, यूसीएसकेएम स्कूल के प्रिंसिपल डॉ प्रभात कौशिक, कोऑर्डिनेटर प्रवीण अरोड़ा सहित सभी रैफरी, आयोजन स जुड़े लोगों व सहयोगियों का आभार जताया है।

सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने भिवाड़ी को 3-0 से व जालंधर ने केरल को 4-2 से हराया
आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि फ़ाइनल मैच से पहले प्रेसिडेंसी स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रेसिडेंसी स्कूल के ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमिनिटी स्कूल रुद्रपुर उत्तराखंड ने मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। एमिनिटी रुद्रपुर की ओर से सौम्य, अनिमेष, और अंशुमान ने एक-एक गोल किए। वहीं दूसरा सेमीफाइनल फाईनल संत बाबा बाघ सिंह स्कूल जालंधर व पीवीज स्कूल केरल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें जालंधर ने केरल की टीम को 4-2 से हराया। सन्त बाबा बाघ सिंह स्कूल जालन्धर की तरफ से कमलदीप ने दो, हरकीरत सैनी व मुनीश कुमार ने एक-एक गोल किया जबकि पीवीज केरल की तरफ से देव शाह व श्रवण नारायण ने गोल किया।

एमिनिटी की टीम से खेल रहे संतोष ट्रॉफी व यूथ आईलीग
सीबीएसई अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल में खिताब से वंचित रही एमिनिटी स्कूल के कई खिलाड़ी यूथ आई लीग व संतोष ट्राफी खेलकर अपने स्कूल व क्लब का नाम रोशन कर रहे हैं। एमिनिटी स्कूल व जिम कार्बेट क्लब् के हेड कोच अमित वर्मा ने बताया कि उनकी स्कूल टीम व क्लब से खेल रहे सोम टम्टा सन्तोष ट्रॉफी ने उत्तराखंड की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में उनके पिता का देहांत हुआ है लेकिन फिर भी संतोष ट्रॉफी में खेलकर अपनी टीम से खेलने भिवाड़ी आए हैं। सोम की मां गृहणी हैं और उनके पिता के निधन के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रह गया है। इसलिए क्लब की ओर से उनके परिवार का खर्च उठाया जा रहा है तथा सोम व उनकी बहन की पढ़ाई की जिम्मेदारी क्लब व स्कूल प्रबंधन उठाएगा। इसके अलावा उनके स्कूल व क्लब् के सोहन यादव, अनिमेष कुमार यादव, पीयूष कुमार, अभय कुमार, पार्नजल सिंह सामन, निखिल चंद, अनुष्मन सिंह, अबु अंजला, यूथ आई लीग खेलने 18 जनवरी को आंध्र प्रदेश जाएंगे।

