CBSE Football Tournament : मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल व एमिनिटी स्कूल तथा पीवीज केरल व संत बाबा बाघ सिंह स्कूल की टीमों के बीच कल होगा सेमीफाइनल
Bhiwadi. सीबीएसई ( CBSE) फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाईनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल प्रेसिडेंसी स्कूल (Presidency School) व एमिनिटी स्कूल ( Amenity School) के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल बाबा बाघ सिंह स्कूल जालंधर ( Baba Bagh Singh School) व पीवीज स्कूल (Peevees School) केरल की टीम के बीच खेल ला जाएगा।
टूर्नामेंट के बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच काफी रोचक रहे और खिलाड़ियों ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में ले जाने के लिए उम्दा प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए सेमीफाइनल व फाईनल में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि अंतिम चार में जगह बनाने वाली टीमों के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। बुधवार को हुए मैचों के दौरान प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा, प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा, सीबीएसई के आब्जर्वर डॉ अजीत नागर, टेक्निकल एडवाईजर प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

क्वार्टर फाईनल में टीमों के बीच रही कड़ी टक्कर
आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल एमिनिटी स्कूल रुद्रपुर उत्तराखंड व कमला देवी स्कूल भोपाल के बीच खेला गया, जिसमें एमिनिटी की टीम पेनल्टी शूट में 8-7 के अंतर से विजयी रही। दूसरा क्वार्टर फाइनल संत बाबा बाघ सिंह स्कूल जालंधर व चिन्मया विद्यालय केरल टीम के बीच खेला गया, जिसमें जालंधर की टीम ने 1-0 से जीत हासिल किया। पीवीज स्कूल केरल व आर्मी स्कूल कानपुर की टीमों के बीच खेले गए मैच में पीवीज केरल ने 3-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल ने जगह बनाई। मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल व आरपीएस महेन्द्रगढ के बीच खेले गए मैच में प्रेसिडेंसी स्कूल को जीत मिली है।

