वाहन चलाते समय चालक उतावलापन नहीं दिखाएं तो रुक सकती हैं सड़क दुर्घटनाएं-एसपी
भिवाड़ी। भिवाड़ी जिला एसपी शांतनु कुमार सिंह ने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही से होती है। अगर वाहन चलाते समय चालक उतावलापन नहीं दिखाएं तो अधिकतर सड़क दुर्घनाओं रुक सकती हैं। एसपी शांतनु कुमार सिंह बुधवार को 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदेशों में पैदल चलने वालों को प्राथमिकता दी जाती है तथा उनके सड़क पार करने के दौरान चालक वाहन रोक देते हैं। एसपी ने कहा कि वाहन में आपक साथ चलने वालों का जीवन भी आपके हाथ में होता है, इसलिए चालक हेलमेट पहनकर व सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें। इसके साथ ही जानवरों के प्रति भी अपना दायित्व समझें क्योंकि कई बार सड़क पर आने वाले बेज़ुबान भी हादसे में शिकार हो जाते हैं। इस मौके पर बीडा सीईओ रोहताशव सिंह तोमर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बाद डीटीओ कार्यालय से मंशा चौक तक वाहन रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। डीटीओ आदर्श सिंह राघव ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन लाखन सिंह राठौड़ ने किया। इस मौके पर परिवहन निरीक्षक महेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, वेद प्रकाश, नरेश स्वामी व हंसराज, यातायात सलाहकार लाखन सिंह, अजय दायमा, मुबीन खान, मदन सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


