
CBSE National Footbal Tournament : मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल सहित आठ टीमें क्वार्टर फाईनल में पहुंचीं


प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में चिन्मया विद्यालय, केरल व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल , सिरसा के बीच खेला गया पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा जबकि दूसरा मैच पीवीस स्कूल, केरल व बी.वी.एम . ग्लोबल स्कूल , चेन्नई के बीच खेला गया, जिसमें पीवीज स्कूल ने 2-1 से जीत हासिल की। इसी तरह एनीस स्कूल , मोहाली व सेंट जॉन् स्कूल , रांची के बीच खेले गए मैच में एनीज स्कूल 4-0 से विजयी रही जबकि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सिरसा व बी.एस.एफ . स्कूल, वेस्ट बंगाल के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में बी.एस.एफ. स्कूल ने 4-0 से जीत हासिल की। इसके अलावा कमला देवी स्कूल, भोपाल व सेंट जॉन्स स्कूल, झारखंड के बीच खेले गए मैच में कमला देवी स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9-0 से जीत हासिल की तथा मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल ने एपीजे मुंबई की टीम को 2-1 से हराकर किस्मत के सहारे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। उधर बी.एस.एफ. स्कूल, वेस्ट बंगाल व एमेनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में एमीनिटी स्कूल ने 2-0 से जीत हासिल की। माडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान में पहला मैच डीपीएस स्कूल बेंगलुरु ईस्ट व एमिनिटी पब्लिक स्कूल , उत्तराखंड के बीच खेला गया, जिसमें एमिनिटी स्कूल ने डीपीएस को 3-2 से शिकस्त दी जबकि इंडिया इंटरनेशनल स्कूल , सऊदी अरब व सनबीम सनसिटी स्कूल वाराणसी के बीच खेले गए मैच में सनबीम स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की। वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल , कानपुर व टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली के बीच खेले गए मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने 2-0 से जीत हासिल की जबकि मेलुहा स्कूल, तेलंगाना व संत बाबा बाघ सिंह स्कूल , जालंधर के बीच खेले गए मैच में संत बाबा सिंह स्कूल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 19-0 से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने एक मैच में 19 गोल किया और प्रतिद्वंद्वी टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इसके अलावा वल्लभ आश्रम स्कूल, वलसाड़ गुजरात व टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा जबकि आख़री मैच मेलुहा स्कूल, रंगारेड्डी तेलंगाना व एनी स्कूल, मोहाली के बीच खेला गया, जिसमें मोहाली की टीम 6-0 से जीत हासिल करने में कामयाब रही।उधर यूसीएसकेएम स्कूल भिवाड़ी के मैदान में पहला मैच एपीजे स्कूल , मुंबई व वल्लभ आश्रम स्कूल वलसाड़ गुजरात के बीच खेला गया, एपीजे स्कूल ने 3-2 से जीत हासिल की जबकि कमला देवी स्कूल, भोपाल व संत बाबा भाग सिंह स्कूल, जालंधर के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इसी तरह डीपीएस स्कूल, बेंगलोर ईस्ट व चिन्मय पब्लिक स्कूल केरल के बीच खेले गए मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रॉ हो गया जबकि आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ व इंडिया इंटरनेशनल स्कूल , सऊदी अरब के बीच खेले गए मैच में आर.पी.एस .स्कूल ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 6-0 से जीत हासिल की। इसके अलावा ग्लोबल स्कूल , चेन्नई व सनबीम सिटी स्कूल वाराणसी के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस मौके पर प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा, प्रेसीडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा, सीबीएसई के आब्जर्वर डॉ अजीत नागर, टेक्निकल एडवाईजर प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
