रमन मुंजाल स्कूल में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रहे एमपीएस के विद्यार्थी
भिवाड़ी। मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के विद्यार्थियों ने रमन मुंजल विद्या मंदिर में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने बताया कि रमन मुंजाल विद्या मंदिर मे एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था कृत्रिम बुद्धिमता मानव को अपना गुलाम बना रही है। अंग्रेजी भाषा में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से दिव्यांशी शर्मा, गंतव्य नागौरी और शुभम अग्रवाल ने भाग लिया ।सभी प्रतियोगियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कक्षा 10 की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने विपक्ष की ओर से बोलकर प्रथम स्थान और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं के गंतव्य नागौरी ने बेस्ट इंटर्जेक्टर का खिताब प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थी नए-नए विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करें एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उन्हें तैयार किया जा सके।