सनबीम सिटी स्कूल वाराणसी ने इंडिया इंटरनेशनल स्कूल सऊदी अरब को 2-0 से हराया
भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आयोजित सीबीएसई अंडर 19 नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर पहुंच गया है और खिलाड़ी जीतने के लिए दमख़म लगा रहे हैं। टूर्नामेंट के मैच मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हो रहे हैं। मंगलवार को माडर्न पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर इंडिया इंटरनेशनल स्कूल सऊदी अरब व सनबीम सनसिटी स्कूल वाराणसी के बीच खेला गया। मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पी के साजू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा गेंद को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल पी के साजू ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए हार से निराश नहीं होना चाहिए।
सनबीम सनसिटी को मिली पहली जीत
सनबीम सनसिटी स्कूल व इंडिया इंटरनेशनल स्कूल सऊदी अरब की टीमों के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा तथा दोनों टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन सनबीम सनसिटी की टीम पहले हाफ में एक गोल से आगे रही और उसके खिलाड़ी संस्कार ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दिया। मैच के दूसरे हाफ में भी संस्कार ने गोल करके अपनी टीम को 2-0 से जीत दिला दिया। सनबीम सनसिटी को दो मैचों की हार के बाद तीसरे मैच में पहली जीत मिली है।
