सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में हुए रोमांचक मुकाबले, जीत के लिए दमख़म दिखा रही हैं टीमें
भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
कल कारखानों में मशीनों की आवाज से गुंजायमान होने वाली औद्योगिक नगरी पर फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है और हर तरफ टूर्नामेंट की चर्चा हो रही है। सीबीएसई ने पहली बार नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी देकर भिवाड़ी को नए साल की सौगात दिया है, जिसका भिवाड़ी के उद्योगों ने स्वागत किया है। सीबीएसई आब्जर्वर डॉ अजीत नागर प्रत्येक मैच पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सभी मैच प्रशिक्षित रैफरी से करवाए जा रहे हैं।
सोमवार को हुए मुकाबलों के दौरान प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा, प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा के मार्गदर्शन में आयोजन से जुड़े लोग व्यवस्था बनाए हुए हैं।

भोपाल, उत्तराखंड, दिल्ली, कानपुर, चेन्नई रांची,केरल, महेंद्रगढ़, बेंगलुरु, सऊदी अरब की टीमें विजयी, कई टीमों के मैच रहे ड्रॉ
सीबीएसई फुटबॉल के नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भिवाड़ी आई देश-विदेश की टीमें जीतने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुए। आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रेसिडेंसी स्कूल के ग्राउंड पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली व एपीजे स्कूल , मुंबई के बीच खेला गया, जिसमें टैगोर स्कूल ने 1-0 से जीत हासिल किया जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर व प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल , भिवाड़ी के बीच खेले गए मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने मेजबान टीम को 1- से हराया। वहीं पीवीसी स्कूल, केरल व आरपीएस स्कूल, महेंद्रगढ़ हरियाणा की टीमें गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रॉ हो गया।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान में एनीज पब्लिक स्कूल , मोहाली व एसबीबीएसआई स्कूल, जालंधर की टीमों के 1-1 गोल से बराबरी पर रहने के कारण मैच ड्रा हो गया जबकि मेलहुआ स्कूल, रंगारेड्डी तेलंगाना व सेंट जॉन्स स्कूल रांची झारखंड के बीच खेले गए मैच में सेंट जॉन्स स्कूल ने तेलंगाना को 2-1 से हराया। वहीं एनीज स्कूल मोहाली व संत बाबा स्कूल जालंधर की टीमों ने एक-एक गोल किया और मैच ड्रा रहने से एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा जबकि चिन्मया विद्या कला स्कूल, केरला व एमेनिटी स्कूल, उत्तराखंड के बीच मखेले गए मैच में चेन्नई की टीम ने 4-1 से जीत हासिल की। उधर आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ ने बीवीएम स्कूल चेन्नई को 5-0 से हराया।

आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि यूसीएसकेएम स्कूल भिवाड़ी के मैदान पर डीपीएस बेंगलुरु व बीएसएफ स्कूल वेस्ट बंगाल के बीच मैच हुआ जिसमें डीपीएस बेंगलुरु स्कूल ने 1-0 से जीत हासिल की जबकि पीवीज इंडियन स्कूल, केरला व सनबीम सिटी स्कूल, वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें पीवीजी स्कूल ने सनबीम को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। इसी तरह इंडिया इंटरनेशनल स्कूल , सऊदी अरब व बीवीएम ग्लोबल स्कूल , चेन्नई को 2-0 से हराया जबकि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल , सिरसा हरियाणा व एमिनिटी पब्लिक स्कूल , उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में एमीनिटी स्कूल ने शाह सतनाम को 5-0 से हराया। इसके अलावा आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर , उत्तर प्रदेश व वल्लभ स्कूल, गुजरात के बीच खेले गए मैच में आर्मी स्कूल कानपुर की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की जबकि मेलहुआ स्कूल तेलंगाना व कमला देवी स्कूल , भोपाल के बीच हुए मैच में कमला देवी स्कूल ने तेलंगाना को 8-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की l
