सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में हुए रोमांचक मुकाबले, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन स्कूल, एमिटी स्कूल विजयी व डीपीएस बेंगलुरु ने जीते मैच
भिवाड़ी। सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में टीमें जीतने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुए।
आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रेसिडेंसी स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुए पहला मैच पीवीज स्कूल केरला व आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के बीच खेला गया लेकिन दोनों टीमें कड़े मुकाबले में निर्धारित वक़्त तक गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रा रहने से दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में आर्मी स्कूल कानपुर की टीम ने प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम को 1-0 से हराया। उधर माडर्न पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सेंट जॉन स्कूल रांची व मेलहुआ स्कूल रंगारेड्डी तेलंगाना के मुकाबले में सेंट जॉन 2-1 से विजयी रही जबकि संत बाबा बाघ सिंह स्कूल जालंधर व एनीज स्कूल मोहाली के बीच खेला गया मैच एक-एक गोल से बराबरी पर रहा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
वहीं यूसीएसकेएम स्कूल के ग्राउंड पर एमिटी स्कूल उत्तराखंड ने शाह सतनाम बॉयज स्कूल सिरसा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया जबकि डीपीएस बेंगलुरु ने बीएसएफ स्कूल पश्चिम बंगाल की टीम को 1-0 से हराया।