भिवाड़ी में सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, आरपीएस महेन्द्रगढ ने सनबीम स्कूल वाराणसी को 3-0 से हराया
भिवाड़ी के गौरव पथ स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल
( Presidency The International School) में अंडर 19 सीबीएसई नेशनल फूटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को हुआ। उदघाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया तथा प्रेसिडेंसी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए) के प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि बॉक्सर प्रवीण हुड्डा, बीएमए उपाध्यक्ष सुशील चौहान, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल ठाकुर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बजरंग, प्रवीण हुड्डा के कोच जितेंद्र सहारण, रवि हुड्डा, सीबीएसई आब्जर्वर डॉ अजीत नागर आदि उपस्थित थे। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा , ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया।

भिवाड़ी का गौरव है प्रसिडेंसी स्कूल : चौहान
इस मौके पर मुख्य अतिथि बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रेसिडेंसी स्कूल भिवाड़ी का गौरव है और इस स्कूल ने ना सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है। प्रेसिडेंसी स्कूल देशभर में फुटबॉल स्कूल के नाम से जाना जाता है और भिवाड़ी में राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट आयोजन करके प्रेसिडेंसी स्कूल ने अच्छी शुरुआत किया है, जिससे औद्योगिक नगरी का नाम गौरवान्वित किया है।
इसके लिए मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा बधाई के पात्र हैं। उम्मीद है कि प्रेसिडेंसी स्कूल में आगे भी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि बॉक्सर प्रवीण हुड्डा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खुद पर यकीन रखते हुए कड़ी मेहनत करो, जिससे कामयाबी आपको अवशय मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर यहां से सुनील क्षेत्री जैसे खिलाड़ी निकलकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं तो आप भी यह काम कर सकते हो। इसलिए खुद को चैंपियन मानते हुए खेलना चाहिए। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने उदघाटन समारोह में आए अतिथियों का आभार जताया। मुख्य अतिथि बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया।

इन टीमों ने जीते मुकाबले
फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल टीमों को चार पूल में बांटा गया है और प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी। प्रतियोगिता के मैच मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन पहला मैच मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल व गुजरात की टीम के बीच खेला गया और निर्धारित वक़्त तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रा हो गया तथा दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला जबकि आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महेन्द्रगढ ने सनबीम सनसिटी स्कूल वाराणसी को 3-0 से हराया। वहीं दूसरा मैच चिन्मया विद्यालय केरल व इंडिया इंटरनेशनल स्कूल सऊदी अरब की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें केरल ने 3-0 से जीत हासिल किया। केरल की तरफ से तीनों गोल श्रवण ने किया। इसी तरह संत बाबा बाघ सिंह स्कूल जालन्धर की टीम ने सेंट जोंस स्कूल रांची झारखंड की टीम को 5-0 से हराया जबकि एपीजे स्कूल मुंबई व आर्मी स्कूल कानपुर की टीमें निर्धारित वक़्त तक एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं, जिससे मैच ड्रॉ हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।





