
चेतन शर्मा फिर बने चयन समिति के चेयरमैन, पूर्व क्रिकेटर शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुबर्तो बनर्जी व एस. शरथ भी बने चयनकर्ता
Delhi. नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI Selection Committee बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम की असफलता के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। उसके तत्काल बाद ही बीसीसीआइ ने आवेदन भी मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 28 नवंबर थी। चेतन शर्मा ने दोबारा चीफ सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन किया था। शनिवार को चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने दोबारा सेलेक्शन कमेटी का चीफ नियुक्त किया। चयन समिति के पैनल में अन्य चयनकर्ताओं में दक्षिण क्षेत्र से एस शरथ, मध्य क्षेत्र से एसएस दास, पूर्व से सुब्रतो बनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं।
क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्यों, सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई। 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे। विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर, CAC ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को चुना। इंटरव्यू के आधार पर समिति ने सीनियर भारतीय टीम की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए सदस्यों की नियुक्ति।
क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की। चयन समिति के पैनल में अन्य चयनकर्ताओं में दक्षिण क्षेत्र से एस शरथ, मध्य क्षेत्र से एसएस दास, पूर्व से सुब्रतो बनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं।