भिवाड़ी में कल शुरू होगा सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट, बंगाल व चेन्नई की टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसिडेंसी द
इंटरनेशनल स्कूल ( Presidency The International School) में रविवार को पांच दिवसीय सीबीएसई फुटबॉल टूर्नामेंट (CBSE Football Tournament) का शुभारंभ होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को टीमों के आने का सिलसिला जारी रहा। पहली बार भिवाड़ी में हो रहे नेशनल टूर्नामेंट को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा शनिवार को दिनभर अपने सहयोगियों के साथ टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर मशक्कत करती नज़र आईं। सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान होंगे। उदघाटन मैच बीएसई इंटरनेशनल स्कूल कदामतला वेस्ट बंगाल व बीवीएम ग्लोबल चेन्नई की टीमों के बीच खेला जाएगा। प्रेसीडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन सम्बंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा माडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। सीबीएसई के आब्जर्वर डॉ अजीत नागर ने बताया कि प्रशिक्षित रैफरी मैच करवाएंगे तथा सभी मैच की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। टूर्नामेंट के टेक्निकल एडवाइजर प्रताप सिंह, मैनेजर संजू यादव, कोच विक्रम सिंह, असिस्टेंट कोच प्रवीण, रैफरी मनोज, प्रतीक शाह, धीरज शेखावत आदि होंगे।


