Air Pollution in Delhi-NCR : बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM ने फिर लगाए ग्रेप 3 के प्रतिबन्ध, निर्माण कार्यों पर लगाई रोक
Delhi/ Bhiwadi. Delhi- NCR में लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ ही प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से सासों पर संकट बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर की जहरीली हवा को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( CAQM) ने शुक्रवार को एक बार फिर ग्रेप-3 के प्रतिबंध लगाए गए है। आयोग के सदस्य (तकनीकी) व ग्रेप की उपसमिति के चेयरमैन डॉ एनपी शुक्ला ने शुक्रवार को आदेश जारी कर ग्रेप 3 के प्रतिबंध को लागू कर दिया है। इन प्रतिबंधों के लगने से दिल्ली एनसीआर में अब गैर जरूरी निर्माण कर्यों पर रोक लग गई है। इसके अलावा स्वच्छ ईंधन का प्रयोग करने व स्टोन क्रशर पर रोक सहित ग्रेप-3 के अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए है। दिल्ली एनसीआर में सड़कों की मैकनाईज्ड स्वीपिंग मशीन से सफाई व सड़कों पर पानी का छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में ठंड के साथ-साथ हवा प्रदूषण भी लगातार बढ़ते जा रहा है।
दो दिन पहले हटाये थे ग्रेप 3 के प्रतिबंध
यहां बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने पर गत बुधवार को केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की बैठक में ग्रेप 3 के प्रतिबंध हटा लिए गए थे। शुक्रवार को पुनः प्रदूषण बढ़ने पर सीएक्यूएम की बैठक में पुनः ग्रेप 3 के प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिससे निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है।

प्रदूषण से बचने के उपाय
डॉक्टरों के मुताबिक बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए। जानकारों के मुताबिक घर से बाहर निकलना लोगों को कम करना चाहिए। इसके अलावा प्रदूषण से अगर लोगों को आखों में परेशानी होती है तो आई ड्रॉप का इस्तमाल करना चाहिए।
यहां बता दें कि शुक्रवार रात नौ बजे भिवाड़ी व धारुहेड़ा का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 292 व 363 दर्ज किया गया जबकि दिल्ली व फरीदाबाद का एक्यूआई 402 व 412, गुरुग्राम का 360, गाज़ियाबाद 405, ग्रेटर नोएडा 437 व मानेसर का एक्यूआई 347 दर्ज किया गया।