भिवाड़ी में रविवार से शुरू होगा सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट, भारत की 20 व गल्फ की चार टीमें लेंगी हिस्सा
भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी स्थित प्रेसिडेंसी द
इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को पांच दिवसीय स्कूली फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ होगा। टूर्नामेंट में देशी-विदेशी खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। पहली बार भिवाड़ी में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अंडर 19 राजस्थान क्लस्टर की विजेता प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल को नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को होगा। प्रतियोगिता के आयोजन संबन्धी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रशिक्षित रैफरी टूर्नामेंट का आयोजन करवाएंगे। प्रतियोगिता में भारत की 20 क्लस्टर विजेता टीमों के अलावा खाड़ी देशों की चार टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के सभी मैच मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर लीग कम नाकऑउट आधार पर खेले जाएंगे।
खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम
प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने बताया कि भिवाड़ी को पहली बार सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम 2012, 13, 15 व 2019 में भी नेशनल टूर्नामेंट के फाईनल में पहुंची है और 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने बताया कि पांचवीं बार फाईनल में पहुंची मेजबान टीम खिताब जीतने की हरसंभव कोशिश करेगी। औद्योगिक नगरी के लोगों को उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा।
ये टीमें ले रही हैं टूर्नामेंट में हिस्सा
प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के टीमों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रतियोगिता में सीबीएसई क्लस्टर चौदह की विजेता मेजबान प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल के अलावा
क्लस्टर एक की विजेता एनपीएस इंटरनेशनल स्कूल गुवाहाटी, क्लस्टर दो की विजेता बीएसई इंटरनेशनल स्कूल कदामतला वेस्ट बंगाल, क्लस्टर तीन की विजेता सेंट जॉन स्कूल रांची, क्लस्टर चार की विजेता आर्मी स्कूल कानपुर, क्लस्टर पांच की विजेता सनबीम सनसिटी स्कूल लखनऊ, क्लस्टर छह की विजेता बीवीएम ग्लोबल चेन्नई, क्लस्टर सात की विजेता मेलुहा स्कूल तेलंगाना की टीमें हिस्सा लेंगी। इसी तरह क्लस्टर आठ की विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल बेंगलुरु ईस्ट, क्लस्टर नौ की विजेता एपीजे स्कूल मुंबई, क्लस्टर दस की विजेता पीवीज स्कूल केरल, क्लस्टर 11 की विजेता चिन्मया विद्यालय केरल, क्लस्टर 12 की विजेता कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल, क्लस्टर 13 की विजेता वल्लभ आश्रम/आमीन एन्ड वीएन गुजरात, क्लस्टर 15 की विजेता राव प्रहलाद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ हरियाणा हिस्सा लेंगी। इसके अलावा क्लस्टर 16 की विजेता शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा हरियाणा, क्लस्टर 17 की विजेता एनिज स्कूल मोहाली, क्लस्टर 18 की विजेता संत बाबा बाघ सिंह स्कूल जालंधर, क्लस्टर 20 की विजेता टैगोर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। वहीं खाड़ी देशों सेओमान, सऊदी अरब, बहरीन व कुवैत की टीमें सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने भिवाड़ी आएंगी।

