भिवाड़ी में चोरों में नहीं रहा खाकी का खौफ : अलवर बाईपास पर एमवीएल सोसायटी में फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी व गहने ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यूपी के प्रयागराज निवासी विनय पांडे टीसीआई फ्रेट कंपनी में काम करते हैं और अलवर बाईपास स्थित एमवीएल कोरल सोसायटी के फ्लैट संख्या 3बी 401 में परिवार सहित रहते हैं। विनय पांडे ने फोन पर बताया कि वह 31 दिसंबर को भिवाड़ी से प्रयागराज स्थित अपने घर जाने के लिए निकले थे और लखनऊ में अपने ससुराल में रुक गए थे। आज वह परिवार सहित लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले थे लेकिन सुबह चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद वापस भिवाड़ी आ रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि गत बुधवार की रात चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया और नकदी व आभूषण लेकर भाग गए लेकिन फ्लैट से बाहर निकलते वक्त चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने विनय पांडे को फोन कर चोरी की वारदात की जानकारी दी तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। इसके बाद पीड़ित विनय पांडे ने भिवाड़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी। विनय पांडे ने बताया कि घर मे तकरीबन चार लाख रुपए और पांच लाख रुपए के आभूषण रखे हुए थे लेकिन कितना सामान चोरी हुआ है, यह उनके भिवाड़ी आने के बाद पता चल सकेगा।
चोरों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे चेक करने के अलावा लोगों से पूछताछ कर वारदात की जानकारी ली लेकिन अभी तक चोरों का सुराग लगाने में विफल रही है। भिवाड़ी मोड़ चौकी प्रभारी रजनी ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है और चोरों की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार के अभी तक रिपोर्ट नहीं देने के कारण अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।