बाईक छीनने का आरोपी फतेह सिंह उर्फ फ़त्तू गुर्जर गिरफ्तार, बिना नम्बरी बाईक बाईक बरामद
भिवाड़ी। तिजारा थाना पुलिस ने बाईक छीनने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिना नम्बरी एचएफ डीलक्स बाईक बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी एलाका गांव निवासी फतेह सिंह उर्फ फ़त्तू गुर्जर पुत्र गिर्राज है। तिजारा एसएचओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि गत 24 अगस्त को भरतपुर जिले के कामां थाना क्षेत्र के राधानगरी निवासी सुंदर पुत्र चरण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह और बाइक संख्या यूपी 85 बीजे 5277 लेकर गोठड़ा गांव में अपनी सास सत्यवती को दवा दिलाने आ रहा था। तिजारा बाईपास पर वह और उसकी सास पहुंचे तभी दो लड़के बाईक लेकर आये और ओवरटेक करते हुए उसकी बाईक के सामने लगा दिया। इसके बाद उसकी बाईक छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया और आरोपी एलाका गांव निवासी फतेह सिंह उर्फ फ़त्तू पुत्र गुर्जर पुत्र गिर्राज को गुरुवार को गिरफ्तार उसके कब्जे से बिना नम्बरी एचएफ डीलक्स बाइक जब्त किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदात का पता लगा रही है।