बहरोड़ जिला अस्पताल में 25 हजार के ईनामी गैंगेस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग, पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस ( Bhiwadi Police District) जिले के बहरोड़ कस्बे में गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में मेडिकल कराने गए कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन ( Vikram Gurjar else Laden) पर बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। फायरिंग की घटना में बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग बचने का प्रयास करने लगे। फायरिंग के बाद आरोपी भाग गए, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। यहां बता दें कि बहरोड पुलिस विक्रम उर्फ लादेन को होटल हाईवे एक्सप्रेस के मालिक स रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गत दो जनवरी को जयपुर से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है और रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। लादेन पर पुलिस मुख्यालय ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। जयपुर कमिश्नरेट की ज्योति नगर थाना पुलिस ने बहरोड़ के पहाड़ी गांव निवासी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन तथा कोटपूतली के बड़ाबास निवासी राहुल उर्फ अटैक को हथियार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने पुलिस गुरुवार को उसे मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर गई थी। आरोप है कि इसी दौरान पपला गैंग के एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अस्पताल में दिखाने आई दो बहनों के पैरों में गोली लग गई। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। लादेन गैंग और पपला गुर्जर गैंग के बीच आपसी रंजिश है और फायरिंग की घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। विक्रम उर्फ लादेन के खिलाफ राजस्थान व हरियाणा में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
