
Air Pollution : प्रदूषण के स्तर में सुधार होते ही CAQM ने हटाए GRAP III के प्रतिबंध, दिल्ली एनसीआर में हटी निर्माण कार्यों पर लगी रोक
Bhiwadi/ Delhi. केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की बुधवार को हुई मीटिंग के बाद Delhi-NCR में वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए ग्रेप-3 के प्रतिबंधों को हटा दिया है। दरअसल DELHI- NCR की वायु गुणवत्ता सर्दी के दिनों में बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाती है। इसे लेकर CAQM लगातार बैठक करके प्रतिबंध लागू करती है या रियायत देती है। बुधवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली और दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 दर्ज किया गया। इसी को देखते हुए CAQM ने मीटिंग करके तुरंत निर्माण कार्यों पर लगी रोक को हटा दिया है।
नववर्ष पर काफी खराब था प्रदूषण
नव वर्ष की शुरुआत से ही दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में थी लेकिन पिछले दो दिनों के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बुधवार को दिल्ली का AQI 343 दर्ज किया गया था। वहं, मंगलवार को वायु गुणवत्ता 385 दर्ज की गई थी। NCR के सभी शहरों में मंगलवार को AQI 300 के ऊपर था। दिल्ली के 13 इलाकों में AQI 400 से ऊपर रहा था। 400 के ऊपर होने से यहां वायु प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में था। SAFAR के अनुमान के की बात करे तो आने वाले तीन दिनों तक AQI इसके आंकड़े के आस पास ही दर्ज होगा।