तीन राज्यों में वांछित 60 हजार का इनामी इकराम सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, राजस्थान, हरियाणा व यूपी में दर्ज हैं मामले
Tawdu ( nunh) नूंह जिला पुलिस की तावडू सीआईए की टीम ने राजस्थान, हरियाणा व राजस्थान में एटीएम लूट व वाहन चोरी के के मामलों में वांछित 60 हजार के ईनामी इकराम समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की एक क्रेटा कार, दो फर्जी नम्बर प्लेट व तीन चोर चाभी सहित अन्य सामान बरामद किया है। नूंह जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि गत दो जनवरी को सूचना मिली थी कि रीठड़ गांव निवासी इकराम, अजरुद्दीन, रीतदसदरुद्दीन व आजाद गुरनावट गांव के पास खड़े होकर किसी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिद्धु टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें देखकर कार में सवार होकर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 3 नाजायज असलहा मय 8 जिन्दा रोन्द व चोरी की हुई क्रेटा गाडी व वाहन का लाँक तोडने की तीन चोर चाबी व 2 फर्जी नंबर प्लेट जब्त किया।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि इकराम वाहन लूट गिरोह का सरगना है तथा उसके ऊपर राजस्थान, हरियाणा व यूपी के अलग-अलग थानों में लूट, फिरौती, वाहन चोरी व एटीएम तोड़ने के 43 मामले दर्ज हैं। राजस्थान व यूपी पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। सदरुद्दीन के ऊपर नूंह के साथ अलग-अलग राज्यों में लूट व एटीएम तोड़ने के 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
