सीआरपीएफ के एसआई लक्ष्मण शर्मा को मिला उत्कृष्ठ सेवा पदक, हैदराबाद में सीआरपीएफ की सैकण्ड बटालियन में हैं तैनात
कोटपूतली। कोटपूतली कस्बे के लक्ष्मीनगर निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण शर्मा पुत्र किशन लाल शर्मा को उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। लक्ष्मण वर्तमान में हैदराबाद में सीआरपीएफ की सैकण्ड सिंग्नल बटालियन में तैनात हैं, जहाँ विगत 2 जनवरी को आयोजित सैनिक सम्मेलन में उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए सीआरपीएफ के नई दिल्ली स्थित महानिदेशालय की ओर से कमान्डेंट वी. शिवारामा कृष्णा ने उन्हें यह पदक प्रदान किया है। लक्ष्मण वर्ष 2001 में सीआरपीएफ में पोस्टेड हुए थे। उनकी उपलब्धि से परिवार, समाज व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लक्ष्मण की उपलब्धि पर उन्हें समाजसेवी भास्कर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, राजेश ढ़ोढू, रमाकांत शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, शिवशंकर शर्मा, योगेश शर्मा, गोपाल गौतम आदि ने बधाई दी है।