
धारुहेड़ा की अरावली हाईट्स सोसायटी में महिला ने 11वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
Dharuheda. धारूहेड़ा-भिवाड़ी मार्ग पर स्थित अरावली हाइट्स सोसायटी में गत रविवार रात 11वीं मंजिल से कूद कर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका मूल रूप से मथुरा की रहने वाली थी और यहां अपने पति के साथ यहां रहती थी। मृतका के पीहर वालों ने पति के ऊपर महिला को परेशान करने का आरोप लगाया है। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धारुहेड़ा के सेक्टर छह थाना पुलिस को रविवार देर रात जानकारी मिली कि एक महिला अरावली हाईट्स सोसायटी के 11वीं मंजिल से नीचे कूद गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ले जाकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद महिला के पीहर पक्ष के लोग मथुरा से मौके पर पहुंचे और पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। मथुरा की महाविधा कालोनी निवासी भगवान सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मध्यप्रदेश के गुना जिला निवासी पंकज सिंह के साथ हुई थी। पंकज दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। भगवान सिंह ने बताया कि पंकज उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और विनीता ने परिजनों को इस बारे में बताया तो उन्होंने पंकज कोकई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। इस कारण उनकी बेटी को परेशान होकर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है तथा भगवान सिंह की शिकायत पर पंकज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है।