भिवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष, दिनभर जारी रहा बधाई देने का सिलसिला
Bhiwadi. औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में नया साल धूमधाम से मनाया गया। दिनभर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा तथा अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। उधर बाबा मोहनराम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। भिवाड़ी के मंशा चौक पर दुकानदारों ने आपसी सहयोग से भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। दयाल मेडिकल स्टोर के संचालक दीपेश कुमार ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में स्थानीय व्यापारियों ने आपसी सहयोग से भंडारे का आयोजन किया था। इसके अलावा कई स्थानों पर भी भंडारा व कंबल वितरण किया गया।। उधर मिलकपुर व कालिखोली स्थित बाबा मोहनराम मंदिर में नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किया और सुख-समृद्धि की कामना की।
