भिवाड़ी। भिवाड़ी थाना क्षेत्र के मटीला चौराहे पर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। भिवाड़ी पुलिस थाने में उदयपुर गांव निवासी शहीद पुत्र इस्माईल खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भाई शाकिर मटीला में रहता है और उसके पिता के नाम से बिजली कनेक्शन है। गत शनिवार की शाम को शाक़िर तार लगाने गया हुआ था लेकिन वहां पहले से मौजूद सुब्बन पुत्र मंगली, आबिद व साजिद पुत्र सुब्बेन व जुनेद पुत्र हामिद ने शाक़िर के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने गए शाहिद व उसकी पत्नी इर्शीदन, साबिर तथा अयूब पर आरोपियों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में शहीद व उसकी पत्नी इर्शीदन को गंभीर चोट लगी जबकि शाक़िर व अयूब को भी काफी चोट लगी है। उधर दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच मटीला चौकी प्रभारी एएसआई रूपेश कुमार कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें