सोनीपत के युवक ने भिवाड़ी में फंदा लगाकर की आत्महत्या
भिवाड़ी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिला निवासी एक युवक ने शनिवार रात को कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक भिवाड़ी में कार चलाता था। सूचना मिलने पर भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ( Bhiwadi Phase III Police) मौके पर पहुंची और शव को लाकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने बताया कि सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के सामरी सीसन निवासी रोहित कुमार (24) पुत्र सतबीर आलमपुर गांव की पप्पु कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहता था। मृतक भिवाड़ी में ईको कार चलाता था तथा एक फैक्ट्री के कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करता था। रोहित पिछले महीने अपने गांव से वापस भिवाड़ी आया था। गत शनिवार की रोहित ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह एएसपी विपिन शर्मा व भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी हासिल की। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने शव को लाकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया तथा मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


