नये वर्ष में नया संकल्प लें युवा, लक्ष्य निर्धारित कर बनाएं बेहतर भविष्य
Kotputli. साल 2022 को अलविदा कहकर नये वर्ष 2023 की शुरूआत हो गई है। हमेशा नया वर्ष जीवन में नई उमंग लेकर आता है। वहीं समाज के लिए संकल्पों वाला भी साबित होता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता व एबीवीपी के पूर्व ईकाई अध्यक्ष देवेन्द्र खटाना ने भी नये वर्ष में युवाओं से नया संकल्प लेने की अपील की है। खटाना ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी, समाज की सेवा, नशा मुक्त समाज समेत जुआं, धुम्रपान जैसी सामाजिक बुराईयों व कुरीतियों को पीछे छोडकऱ जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। युवा पीढ़ी नशे का ज्यादा शिकार हो रही है। इसे रोकने के लिए बहुत सारे प्रयास किये जा रहे हैं। नशे के विरुद्ध हमारी अवाज को मजबूत करने का ये छोटा सा प्रयास स्वरुप आप सभी से अनुरोध है की इस जाते हुए वर्ष में नशा छोडकऱ नए वर्ष में समाज में एक मिशाल पेश कर नव निर्माण का संकल्प लें। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में अच्छे मुकाम हांसिल करने की बात भी कही। खटाना ने कहा कि नए साल पर अपने लक्ष्य निर्धारित करें, छात्र हो या नौकरी पेशा सभी के लिए कोई ना कोई लक्ष्य होना चाहिये। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते है, और किस दिशा में प्रयास करना है, इन सबका निर्धारण करने के बाद उस पूरा करने का संकल्प लें, आपका संकल्प हमेशा लक्ष्य को पूरा करने की याद दिलाता रहेगा।