
Bhiwadi Police : नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई
Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस (Bhiwadi Police) ने नए साल (New Year) पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए एडवाइजरी जारी की है। भिवाड़ी पुलिस ने आमजन से नए साल के उपलक्ष्य में शराब पीकर व नशे में गाड़ी नहीं चलाने व अशांति ना फैलाने की अपील की है लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
भिवाड़ी पुलिस ने नव वर्ष पर सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी भी प्रकार की कोई भी फेक न्यूज (Fake News) या पोस्ट ना करने की हिदायत दी है। फेक न्यूज फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भिवाड़ी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की फेक न्यूज व पोस्ट प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आमजन द्वारा नव वर्ष पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने व वारदात की सूचना देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 8764874393 या लैंडलाइन नंबर 01493-294100 पर सूचना दी जा सकती है।