
रीको भिवाड़ी के दोनों यूनिट हेड का तबादला, एसपी शार्दुल व कुलदीप दाधीच रीको यूनिट प्रथम व द्वितीय के बने प्रमुख
भिवाड़ी। राजस्थान राज्य औद्योगिक वित्त एवं विनिवेश निगम (रीको) में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं।
भिवाड़ी की दोनों यूनिट के प्रमुख़ का तबादला हो गया है। रीको यूनिट प्रथम के सीनियर आरएम के के कोठारी का तबादला कर जयपुर नार्थ यूनिट का हेड बनाया गया है जबकि रीको यूनिट द्वितीय के हेड पी के गुप्ता का तबादला पाली यूनिट हेड के पद पर किया गया है। रीको के एजीएम एसपी शार्दुल को भिवाड़ी यूनिट प्रथम का प्रमुख बनाया गया है। शार्दुल पूर्व में भी भिवाड़ी में रीको यूनिट प्रथम के इंचार्ज रह चुके हैं और औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए जाने जाते हैं। वहीं रीको बालोतरा यूनिट में कार्यरत रीजनल मैनेजर कुलदीप दाधीच को रीको द्वितीय यूनिट का इंचार्ज बनाया गया है। रीको द्वितीय यूनिट में कार्यरत रीजनल मैनेजर मनोज कुमार त्यागी को आबूरोड यूनिट हेड के पद पर लगाया गया है।

