
परिवहन विभाग में 105 उपनिरीक्षक पदोन्नत, परिवहन उपनिरीक्षक दीपक शर्मा, वेद प्रकाश, नरेश स्वामी व हंसराज टेपण बने इंस्पेक्टर
भिवाड़ी। परिवहन विभाग राजस्थान ने गत शुक्रवार को 105 परिवहन उपनिरीक्षकों (MVSI) को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर नए साल का तोहफा दिया है। पदोन्नति पाने वाले उपनिरीक्षकों में भिवाड़ी जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ उपनिरीक्षक दीपक शर्मा, वेद प्रकाश, नरेश स्वामी व हंसराज टेपण शामिल हैं। चारों परिवहन उपनिरीक्षक के पदोन्नत होने के बाद भिवाड़ी डीटीओ में उपनिरीक्षक के पद रिक्त हो गए हैं। अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव महेंद्र खींची ने एक आदेश जारी कर पदोन्नति पाने वाले उपनिरीक्षकों को अपने वर्तमान पदस्थापन पर नए पद पर ज्वाईन कर 15 दिन के अंदर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।