BMA में मनाया गया नव वर्ष मिलन समारोह, अधिकारियों व उद्यमियों ने एक-दूसरे को दी नए साल की बधाई
भिवाड़ी। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) सभागार में शुक्रवार को नव वर्ष मिलन महोत्सव मनाया गया। नव वर्ष मिलन समारोह में भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा, सीजीएसटी उपायुक्त डाॅ गरिमा माली, एएसपी विपिन शर्मा, बीएमए के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष बी.एम. मित्तल, मानद सचिव चौधरी जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष सुशील चौहान, ईश्वर सिंह, गोविंद चांदना, देवेंद्र चौहान, नरेश कुमार अग्रवाल, एन.के. जुत्शी, संयुक्त सचिव जी.एल.स्वामी, रीको यूनिट दो के आरएम गुरमीत सिंहव एसआई हसन, डिस्कॉम के जेईएन यूसुफ खान, आकाश गोयल, अनुपम शुक्ला, प्रदीप भदोरिया, मुकेश चौधरी, अवतारसिंह, ओमप्रकाश रावत, रणधीरसिंह, एस.एस.शेखावत, उप-कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राजबीर सिंह, राजेंद्रसिंह, डाॅ.नितिन रस्तोगी, मुकेश जैन, के.एस.भावन, सी.एस.गुप्ता, राजकुमार सिंह, आर.के.शर्मा, सुदेश अग्रवाल, नितिन गोयल, रामधन, अनिल शर्मा, पी.सी.राय, अमन कथुरिया, भारत भूषण बंसल, महेश अधाना, मनोज राजपूत, पार्षद अमित नाहटा, राजबीर दायमा, राजबीर दहिया, उदेश्वर मिश्रा, शशि भूषण, पंकज बंसल, विक्रम सिंह राजावत, दीपक अग्रवाल, सुखदेव सिंह, सीए राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।