चौपानकी में आग लगने से जलकर खाक हुई कपड़े की दुकान
भिवाड़ी। चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र ( Chopanki Industrial Area) में बीती रात आग लगने से रेडीमेड गारमेंट्स व बर्तन की दुकान जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर फटने से बच गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा पड़ोस में चाऊमीन बनाने वाले एक खोखे में भी आग लग गई। रीको दमकल केंद्र प्रभारी राजू ने बताया कि चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में सीएनजी पंप के पास फरीदाबाद जिला निवासी जमशेद नामक युवक की कपड़े की दुकान में गत बुधवार की रात आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काबू में नहीं आई। भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद रीको दमकल केंद्र से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया लेकिन वहां रखे दो सिलेंडर बच गए। इसके अलावा दुकान में सो रहे दो युवक सुरक्षित निकल गए। आग ने पड़ोस में चाऊमीन बनाने वाले एक खोखे को भी अपने आगोश में ले लिया। चौपानकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।