भिवाड़ी। भिवाड़ी फेज थर्ड ( Bhiwadi Phase III) थाना क्षेत्र के सांथलका गांव की एक कालोनी में सोलह वर्षीय किशोर ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। भिवाड़ी फेज थर्ड थाने के हेड कांस्टेबल राकेश योगी ने बताया कि यूपी के जालौन जिले के कुदारी गांव निवासी पुनीत पाल ( Punit Pal) पुत्र किशनपाल सांथलका की योगेश कॉलोनी में अपनी बहन व बहनोई के साथ रहता था। पुनीत भिवाड़ी में पानी पतासे की रेहड़ी लगाता था और अपने बहन-बहनोई के साथ रहता था। कुछ वक्त पहले उसके बहन-बहनोई गांव चले गए और वह कमरे पर अकेला था। पारिवारिक कारणों की वजह से उसने गत बुधवार की रात कमरे में आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा गुरुवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा शव उन्हें सौंप दिया और मर्ग दर्ज कर जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें