श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा प्रताप बोर्ड की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Bhiwadi. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी ने तिजारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने की मांग की है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी के अलवर उत्तर जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान योगेंद्र सिंह कटार के निर्देशानुसार आज तिजारा विधानसभा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि वीरों की भूमि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है और राजस्थान ने राष्ट्र निर्माण में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में हमारे गरिमामयी विरासत से आमजन को रूबरू कराने के लिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से बोर्ड गठित करने की मांग की गईं है। राजपूत ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप संपूर्ण विश्व में स्वतंत्रता व स्वाभिमान के आदर्श प्रतीक माने जाते हैं और राजस्थान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मभूमि व कर्मभूमि रहा है। ऐसे में सभी समाज के लोगों के लिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सम्मानीय हैं तथा उनके आदर्शों व प्रतीकों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए बोर्ड का गठन किया जाना आवश्यक है। इस बोर्ड के गठन से युवाओं में स्वाधीनता त्याग बलिदान शौर्य तथा स्वाभिमान को एक नई दिशा मिलेगी और यह बोर्ड राजस्थान की सभ्यता संस्कृति एवं ऐतिहासिक विरासत को संजोने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राज्य सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से एक बोर्ड का जल्द से जल्द गठन करने की मांग की है। अलवर उत्तर जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत के साथ तिजारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जीवराज राठौड़, तिजारा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शम्मी चौहान, पूर्व महामंत्री दीपक सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष टपूकड़ा सुमित चौहान, धीरज चौहान व दिनकर चौहान शामिल थे।