बस्ती-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर दो वाहनों ने कार को मारी टक्कर, सीट बेल्ट से बच गई जान
NCR Times Gorakhpur. लखनऊ- गोरखपुर हाईवे पर बस्ती की तरफ से आ रही एक कार को भीटी के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर चली गई। कार सवार अभी संभल पाते इससे पहले गोरखपुर शहर की ओर आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सामने से कार में ठोकर मार दिया। झटका लगने से कार डिवाइडर पर चढ़ गई। राहत की बात ये है कि सीट बेल्ट लगाने से कार चालक व सवार की जान बच गई।
सीट बेल्ट से बच गई जान
जानकारी के अनुसार रविवार को बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रही एक कार को शाम चार बजे भीटीरावत चौराहे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। कार दूसरे लेन पर चली गई। इस दौरान दूसरे लेन से जा रहे एक अन्य वाहन ने भी कार को ठोकर मार दिया। कार डिवाइडर पर खड़ी हो गई। दो बार ठोकर लगने से कार आगे और पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनिमत रहा कि कार सवार सीट बेल्ट लगाए हुए थे। इससे एयर बैग खुल गया। इससे चालक व एक अन्य दोनो सुरक्षित बच गए।
वहीं दो बार हुई इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। सजनवा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को रास्ते से हटवाया और आवागमन चालू कराया। कार सवार पुलिस को बिना कुछ बताएं दूसरी गाड़ी से गोरखपुर की तरफ चले गए। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कार को कब्जे में लिया गया है। ट्रक मौके से फरार हो गया है। जांच की जा रही है।