पथरेड़ी में CMT Group के नए प्रतिष्ठान CMT Hydro Research & Development में हुआ हवन पूजन के साथ कार्य शुभारंभ
Bhiwadi. CMT Group के पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित नए प्रतिष्ठान CMT Hydro Research & Development Pvt Ltd का शुभारंभ रविवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ। इस मौके पर CMT Group के डायरेक्टर सुशील चौहान मनोज राजपूत ने नई फैक्ट्री में पूजा अर्चना किया। इस मौके पर प्रतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, मानद सचिव जसवीर सिंह, संयुक्त सचिव जी एल स्वामी, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, पूर्व सचिव डीवीएस राघव, जिंदल फोर्जिंग के संचालक डी एन पांडे, केडीएम स्कूल के प्रिंसिपल संजय सिंह, बिजनौर वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश राजपूत, विक्रम सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने CMT Group के डायरेक्टर सुशील चौहान व मनोज राजपूत को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अधूरी सड़क के निर्माण, बंद रोड लाईट चालू करवाने सहित अन्य समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण करवाया जाएगा, जिससे उद्यमियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी के उद्योगों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
यहां बता दें कि CMT Group ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य व विकास की संभावनाओं को देखते हुए इसके रिसर्च व डवलपमेंट के क्षेत्र में कदम रखा है। CMT Hydro में रिसर्च के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स बनाए जाएंगे। डायरेक्टर सुशील चौहान ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम व डीजल-पेट्रोल संचालित वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कारगर प्रयास किया जा रहा है और आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ेगी।

