सेंट जेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शांति व प्रेम दूत येशु का जन्मोत्सव
Bhiwadi. सेंट जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में रविवार को शांति व प्रेमदूत येशु का जन्मोत्सव क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर विक्टर का प्रधानाचार्य फादर सोबिन के थॉमस ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रभु येशु के जन्म कथा को अभिनय व नृत्य द्वारा दर्शाया गया। सांता कलॉज बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान सांता कलॉज बग्गी में सवार होकर आया तथा बच्चों के साथ नृत्य किया और उपहार वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर विक्टर ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों से शांति व प्रेम के संदेश को जन -जन में फैलाने का संदेश दिया l फादर एन्थोनी, फादर सेबस्टियन, सिस्टर एनी, सिस्टर सुजाता, सिस्टर मारिया, ब्रदर अजय तथा अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।