मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
Bhiwadi. केक्रिसमस की पूर्व संध्या पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के प्रांगण में क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गयेl विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति के जरिए सभी को दया ,प्रेम, भाईचारे का संदेश दिया। नृत्य प्रस्तुतियों और समूह गान द्वारा ईसा मसीह और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिसमस और ईसा मसीह से संबंधित प्रश्न पूछ कर विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें निरंतर अच्छे काम करते हुए दया के पथ पर आगे बढ़ना है।